गाजियाबाद। राजस्थान समाज गाजियाबाद द्वारा रायल पैलेस वसुंधरा में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का प्रारंभ समाज के वरिष्ठों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। इसके बाद वरिष्ठ चिकित्सक व राजस्थान समाज के गाजियाबाद अध्यक्ष डा.आरके पोददार ने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। समाज के संरक्षक एवं प्रमुख उद्योगपति अनिल नेवटिया ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व समाज के सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने आगामी दो वर्षों के लिए समाज की नई टीम की घोषणा की। नई टीम में डा. सुभाष पोद्दार को अध्यक्ष, अनीता नेवटिया को सचिव, मनोज कुमार लाठ को उपाध्यक्ष, सुनील बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान सचिव केएन अग्रवाल ने समाज द्वारा किए अभी तक के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के समक्ष प्रस्तुत किया। मेघना बंसल द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के बाद दिल्ली की प्रतिष्ठित संस्था नवरंग कन्या केन्द्र ने राधा-कृष्ण थीम पर मनमोहक नृत्य एवं समाज के सदस्यों अनिता निवेटिया, नीलू तिवारी, गरिमा, सोनल, मेघना बंसल, नीतू अग्रवाल, उषा चाचन, भावना लाठ ने भावानात्मक नृत्य व डा. सीमा शर्मा, डा. एससी शर्मा ने मधुर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। वरिष्ठ समाजसेवी डा. मधु पोद्दार ने होली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। गरिमा नेवटिया ने सुंदर तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेघना बंसल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों ने लट्ठमार होली का आनंद लिया और फूलों की वर्षा कर होली खेली। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व अन्य लोगों का केएन प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।