- 550 युवक-युवतियों ने दिया परिचय
- सम्मेलन में 32 रिश्ते भी तय हुए
गाजियाबाद। पंजाबी एकता समिति गाजियाबाद द्वारा रविवार को कविनगर स्थित आपका भवन में 39 वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न शहरों से आए युवक-युवतियों ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि इस प्रका के परिचय सम्मेलन से ही दहेज व दिखावे जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। संस्था के मीडिया प्रभारी गोल्डी सहगल ने बताया कि सम्मेलन के लिए 450 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। रविवार को भी आॅन द स्पॉट 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। सम्मेलन में कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने वाले समाज के लोगों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि गुरप्रीत सिंह रम्मी ने खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया। कोआॅर्डिनेटर शिवनंदन कपूर ने बताया कि सम्मेलन में 32 रिश्ते तय हुए जिनमें चार मेरठ के थे। समिति के अध्यक्ष राकेश बाटला, महामंत्री रमन मिगलानी, कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी, संदीप मिगलानी, नरेश कपूर, राजीव खन्ना, सलाहकार रमेश सहगल, सह महासचिव संजीव कपूर, उपाध्यक्ष नरेश कपूर, अश्विनी तनेजा, यश जुनेजा, सुरेश बत्रा, संजय, संजय बाटला आदि भी मौजूद रहे।