
गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंजाब तेल एक्सपेलर कंपाउंड व्यापारी एसोसिएशन द्वारा नव वर्ष एवं लोहड़ी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपाउंड में सभी व्यापारी भाइयों ने बहुत धूमधाम हर्षो उल्लास से लोहड़ी का पर्व मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिनिधि सौरभ जयसवाल ने शिरकत की और सभी व्यापारी भाइयों को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री को इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी परंतु संगठनात्मक कार्यक्रम की वजह से उन्हें लखनऊ प्रस्थान करना पड़ा। संस्था के अध्यक्ष मनीष मदन व अध्यक्ष अनिल कपूर के द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर वार्षिक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष मनीष मदन के द्वारा आए हुए सभी व्यापारी बंधुओ को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर यश जुनेजा, राजेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, जसवीर सिंह, राजीव वालिया, रोहित, जसपाल सिंह, अजीत अग्रवाल, मौसम बाटला, अमित अरोड़ा, अंकित सिंघल, कृपाल सिंह, सुमित गर्ग, मंगूराम पांचाल, नीरज पांचाल, अमित नागलिया, क्षितिज नागलियां, सुमित आदि उपस्थित रहे।