गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की प्रांतीय बैठक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागर में संपन्न हुई। उक्त बैठक का आयोजन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संगठन द्वारा किया गया। प्रांतीय बैठक में लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, मथुरा, आगरा, मेरठ एवं उन्नाव विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जीडीए से रिटायर्ड एवं संस्था के संस्थापक सदस्य डीडी शर्मा रहे।
प्रांतीय बैठक में वक्ताओं ने प्राधिकरण कर्मचारियों की शासन स्तर पर लंबित 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण न होने पर असंतोष व्यक्त किया। प्रमुख मांगों में जैसे दैनिक वेतन, वर्कचार्ज एवं संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, अकेन्द्रीमित सेवा नियमावली का प्रख्यापन चिकित्सा परिचर्चा नियमावली लागू की जाए तथा दैनिक वेतन वर्कचार्ज कर्मचारियों के विनियमित्रीकरण उपरांत दैनिक वेतन वर्कचार्ज पर भी की गई सेवाओं को जोड़कर पेंशन की अनुमन्यता प्रदान की जाए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शासन स्तर पर लंबित 11 सूत्रीय मांगों का निराकरण यदि यथाशीघ्र नहीं किया जाता है तो माह नवंबर 2024 में काली पट्टी बांधकर दो दिन विरोध प्रकट किया जाएगा। माह नवंबर 2024 में तिथि निर्धारित कर लखनऊ में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत भी मांगों का निराकरण शासन द्वारा नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन द्वारा हड़ताल या प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। उक्त बैठक में अवधेश कुमार सिंह, वृंदावन दोहरे, दिवाकर द्विवेदी, यशवीर सिंह, रिषीपाल सिंह, रामसेवक यादव, राजेन्द्र कुशवाह, वसीउल हसन, देवेन्द्र दोहरे, गिरीश चन्द्र, एसके सतसंगी, सतीश चन्द्र चौहान, शिवलेखन पासवान, राजकिशोरी सिंह, रामस्वरूप वर्मा, श्रीचन्द्र सारास्वत, सतीश तिवारी, पुनीत दीक्षित, राजेश मिश्रा, महेश पाल सिंह, सुभाष, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना खां, जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह ने आश्वस्त किया कि प्राधिकरण कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।