गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर ई-रिक्शाओं के संचालन पर रोक और अंबेडकर रोड पर 12 सितंबर से पाबंदी किए जाने के विरोध में आज बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने कांग्रेस नेता नसीम खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान नसीम खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजियाबाद जाम का हवाला देते हुए बैटरी रिक्शा को प्रतिबंधित किया जा रहा है। कई बैटरी रिक्शा वालों ने उनसे संपर्क कर अपनी आवाज को उठाने की गुहार लगाई थी। आज पुराना बस अड्डा चौराहे पर हाथ में बैनर लेकर बैटरी रिक्शे वालों की आवाज को प्रशासन के सामने रखने का काम किया है। नसीम खान के समर्थन में दर्जनों बैटरी रिक्शा वालों ने साथ खड़े होकर अपना समर्थन दिया।
नसीम खान ने कहा कि बैटरी रिक्शा बेरोजगार युवाओं का अपना जीवन चलाने का आखरि जरिया है जिसकी वजह से उनका परिवार पल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को ई-रिक्शा का संचालन बंद करने से पहले उनके रोजगार का इंतजाम करना चाहिए था।