लेटेस्टशहर

समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे प्रोजेक्ट मैनेजर, डीएम ने भिजवाया कारण बताओ नोटिस

गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित 1 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन, यूपी राजकीय निर्माण निगम, यूपी आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, एचएससीसी, यूपी राज्य निर्माण सहकारी संघ, यूपी जल निगम, सीएंडडीएस, यूपी राज्य सेतु निगम, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, यूपी स्टेट कंसट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन, निर्माण खण्ड भवन लोेक निर्माण विभाग मेरठ सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्माण कार्यों में कम प्रगति एवं समयानुरूप कार्य सम्पन्न न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी प्रोजेक्ट मैनेजर से कार्य पूर्ण होने का समय शपथ पत्र पर देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि यदि शपथ पत्र के अनुसार भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं होता है तो उस प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ प्रशासनिक या दण्डात्मक कार्यवाही या दोनों करने हेतु विचार किया जा सकता है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा बैठक में प्रोजेक्ट से सम्बंधित प्रोजेक्ट मैनेजर ही उपस्थित हों या किसी कारणवश वह नहीं आ सकता तो उसके लिए जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त करें और जिसे अधिकृत करें उसे सम्बंधित प्रोजेक्टों के बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट मैनेजर का कार्य लम्बित है या समयानुसार पूर्ण नहीं है, वह कार्य को समय से पूर्ण करने का प्लान चार्ट प्रस्तुत शीघ्र प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button