शिक्षा

आईटीएस कालेज में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाईड साइंसेज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 एवं 9 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईटीएस की ओपीडी ने 2 से 7 सितंबर तक एक फिजियोथेरेपी शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें सभी रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुबिया वकार, प्रोफेसर एंड निदेशक, फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन केन्द्र, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं डॉ. पवन सैनी, संयोजक, आईएपी, गाजियाबाद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. एम थंगराज ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार के रंगारंग मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अव्वल आये छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ संस्थान की होनहार छात्रा पल्लवी सिंघल को, जिसने विश्वविद्यालय बीपीटी 2024 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है, दस हजार की नकद धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सभी छात्रों को मुख्य अतिथि जुबिया वकार एवं डॉ. पवन कुमार सैनी ने कमर दर्द के कारणों और उसके प्रबंधन पर गहन जानकारी देकर सम्बोधित किया एवं फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचने के नये आयामों की बारे में चर्चा की और छात्रों द्वारा बनाई गई लघु फिल्म एवं प्रस्तुत किये गये पोस्टर की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सबसे मजेदार हिस्सा विज्ञापन प्रतियोगिता और फिजियोप्ले रहे। विज्ञापन में छात्रों ने फिजियोथेरेपी उपकरणों का रचनात्मक और मजेदार तरीके से विज्ञापन किया, फिजियो प्ले नामक खेल प्रतियोगिता में छात्रों की शारीरिक क्षमताओं जैसे ताकत, लचीलापन और धैर्य का मनोरंजक अंदाज में परीक्षण किया। मास्टर शेफ प्रतियोगिता में छात्रों ने कमर दर्द निवारण के लिए स्वस्थ व्यंजनों को तैयार किया।
आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के जनसंपर्क निदेशक सुरिंदर सूद एवं डॉ. एम थंगराज ने छात्रों को उनकी रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए उनके आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिस्पर्धा करने वालों छात्रों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चढ्डा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस तरह के कार्यक्रम में छात्रों को अपने रचनात्मक कौषल को प्रदर्शित एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button