
गाजियाबाद। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूरे देश में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसी क्रम में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चल रहा है। आज सुशासन सप्ताह के अंतिम दिवस पर विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप व गाजियाबाद सदर विधायक संजीव शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी गणमान्यों द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें नमन किया गया। तदोपरांत लोक भवन लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इस दौरान बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह चलाया गया जिसका आज अंतिम दिवस है। सुशासन सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम कराये गये।