

गाजियाबाद। प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश अमृत अभिजात द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर शहर हित में चल रहे विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह का मलिक द्वारा निगम के कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई। इंदिरापुरम के कार्यों, शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए चल रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन दी गई, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा वर्ष 2025-2026 और 2027 की योजनाओं को साझा किया गया, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा शहर हित में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, समीक्षा बैठक में गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी प्रकाश कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज उपस्थित रहे। गाजियाबाद को ग्रीन गाजियाबाद बनाने के लिए अमृत अभिजात द्वारा उपस्थित जीडीए, नगर निगम, तथा प्रशासनिक विभागों को संयुक्त रूप से योजना बनाने के लिए कहा गया, साथ ही गाजियाबाद नगर निगम के पार्कों तथा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के पार्कों को पूर्ण रूप से विकसित और सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए, समीक्षा बैठक से पूर्व अमृत अभिजात प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया, कार्यों की रफ्तार में तेजी देखकर टीम को मोटिवेट किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायु गुणवत्ता सुधार के लिए खरीदी जा रही आधुनिक एंटी स्मोक गण तथा वॉटर स्प्रिंकलर का डेमो लिया गया सेल्फ प्रोपलड रोड शिपिंग मशीन का डेमो भी लिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के क्रम में प्रमुख सचिव तथा नगर आयुक्त द्वारा नवयुग मार्केट स्थित नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया गया जिसमें शौचालय को पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने के लिए प्रमुख सचिव द्वारा टीम को मोटिवेट किया। उन्होंने गया इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में बनाई जा रही बिल्डिंग का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बांड के अंतर्गत अंतिम रूप से चल रहे कार्यों, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हरित वेस्ट मैनेजमेंट पर चल रहे कार्यों का प्रमुख सचिव महोदय के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें पार्कों से ग्रीन बेल्ट से उद्यान संबंधित उत्सर्जित वेस्ट के निस्तारण की प्लानिंग को साझा किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव को वर्ष 2025, 26 और 27 के कार्यक्रम विषयक ॠऊअ की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई। आगामी वर्ष मे राज नगर एक्सटेंशन के कूड़ा एकत्रीकरण और निस्तारण की रणनीति बतायी और उस पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा बताया गया कि सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर शहर को जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित की योजना बनाई जा रही है।