शहरशिक्षा

प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर का किया गया कायाकल्प, डीएम ने संदेश संस्था व डाबर के सहयोग को सराहा

Primary school Nasirpur was renovated, DM appreciated the cooperation of Sandesh Sanstha and Dabur

गाजियाबाद। डाबर इंडिया लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी (संदेश) द्वारा परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर में कराये गए कायाकल्प का लोकार्पण मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर किया व कार्यक्रम को शुभारंभ डीएम, संदेश संस्था की सचिव पूनम सिंह परिहार, डाबर के सीएसआर हैड ब्यास आनन्द व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संस्था द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था को अन्य विद्यालयों को चिन्हित कर इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अन्य स्कूलों को चिन्हित कर सूची तैयार करने को कहा। डाबर के सीएसआर हैड व्यास आनन्द ने बताया कि डाबर द्वारा जनपद में सीएसआर के अंतर्गत बहुत सी परियोजनाओं को चलाया जा रहा है। महिलाओं व नवयुवतियों के लिए हुनर विकास व छात्रों के लिए कम्प्यूटर साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि संदेश द्वारा पहले भी जनपद के अनेकों विद्यालयों में स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य किये गए हैं। प्राथमिक विद्यालय नासिरपुर में कायाकल्प करके सराहनीय सहयोग किया है। इसके लिए शिक्षा विभाग संस्था का धन्यवाद करता है। संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए संदेश की सचिव पूनम परिहार ने कहा कि संस्था पिछले 30 वर्षों से विद्यालय में शिक्षा के सुधार के उद्देश्य से सहयोग कर रही है। संस्था द्वारा विद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, दीवार लेखन, शौचालय का सौन्दर्यकरण, स्वच्छ पेयजल, फर्श का मरम्मत, टाइल्स, वृक्षारोपण व रसोई घर का सौन्दर्यीेकरण कराकर आदर्श विद्यालय के सभी मापदण्डों को पूरा करने का प्रयास किया गया है।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक हामिद सिराज ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो सराहनीय सहयोग किया है हम संस्था से इसी तरह की भविष्य में सहयोग की उम्मीद करते है। इस अवसर पर डाबर के उपप्रबंधक सीएसआर संजय शाह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजबहादुर उपाध्याय, एआरपी विक्रांत शर्मा, अतुल जैन, पीटीआई राजकुमार, पार्षद उदित मोहन, जिला प्रभारी शिक्षा विभाग टिंकू कंसल, संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज, सुमित राणा, वरिष्ठ लेखाकार मधुर जैन, अनुराग, गौरा, साक्षी, राजेश व संदेश स्कूल की प्रधानाध्यापिका मंजुला विष्ट व मनीषा झा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीता त्यागी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button