- हापुड़ में 342 करोड़ की 173 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में 342 करोड़ रुपये की 173 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ में विकास की इन विभिन्न योजनाओं से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में लोगों के जीवन में खुशहाली व सम्पन्नता लाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद हापुड़ की इन विकास योजनाओं में सड़क, विद्यालय तथा हॉस्पिटल के निर्माण, जल-जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, विद्युत सब स्टेशन के निर्माण के साथ ही वेलनेस सेंटर स्थापित करने जैसे विभिन्न कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां पर विकास और सुशासन की गंगा बह रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।