हरनंदीपुरम को स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में बसाने की तैयारी हुई तेज, जीडीए द्वारा डीपीआर हेतु कंसलटेंट चयन की प्रक्रिया जारी

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित हरनंदीपुरम योजना को एक आधुनिक, स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम पहल की जा रही है। इस उद्देश्य से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु उपयुक्त कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।
इस संबंध में जारी निविदा के अंतर्गत तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। सभी प्रतिभागी कंपनियों ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपनी-अपनी रणनीति और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिसमें हरनंदीपुरम को एक हरित, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया। उनके प्रस्तावों में ग्रीन जोन का प्रतिशत, सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क, कॉमर्शियल बेल्ट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा प्रबंधन तथा महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई। समिति द्वारा मूल्यांकन के उपरांत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली फर्म को डीपीआर तैयार करने हेतु चयनित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव , वित्त नियंत्रक, मुख्य नगर नियोजक, मुख्य अभियंता तथा अधिशासी अभियंता—उपस्थित रहे।