गाजियाबाद। आरएचएम (रहम) फाउंडेशन के स्लोगन मेरा स्वास्थ्य मेरा हाथ के तहत वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में महिला चिकित्सक और रहम फाउंडेशन के सदस्यों ने एक्सपेक्टेड फीमेल ड्यूरिंग कोविड टाइम्स (कोविड के समय महिलाओं की अपेक्षा) विषय पर विचार व्यक्त किए। इसमें महिला डॉक्टर से रहम फाउंडेशन व रोटरी क्लब के सैकड़ों सदस्य आॅनलाइन जुड़े और गर्भवती महिला व बच्चे की सुरक्षा को लेकर सवाल-जवाब किए । शाम करीब साढ़े सात बजे विधिवत दीप प्रज्जवलित कर वेबिनार की शुरूआत हुई। नोएडा के मदरहुड हॉस्पिटल से परामर्श प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू गुप्ता ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। चिकित्सक की सलाह के अनुसार इंजेक्शन लगवाएं। हालांकि इंजेक्शन लगने पर महिला व बच्चे पर संक्रमण का खतरा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि टीके लगाने के बाद गर्भवती के शरीर में रोगों से लड़ने वाले जो एंटीबॉडी बनते हैं वे गर्भनाल के जरिए गर्भ में पल रहे बच्चे को मिल जाते हैं। इस तरह बच्चा जन्म से ही रोगों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता लेकर पैदा होता है और बच्चे के सुरक्षित रहने की संभावना ज्यादा है। डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि को-वैक्सीन ज्यादा कारगर साबित होती है। डिस्ट्रिक्ट आईएसओ (21-22) दीपिका बाली ने कहा कि प्रेग्नेंट महिलाओं को जागरूक करने के लिए वेबिनार बहुत जरूरी है। महिलाएं अगर पहले से ही जागरूक होंगी तो आगे से बचाव के रास्ते खुल जाएंगे। ऐसे आयोजन से अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए भी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं। आरएचएम फाउंडेशन की सदस्या अंजलि बावा ने भी महिलाओं को जागरूक करने के लिए वेबिनार को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में प्रेग्नेंसी के दौरान अधिकांश महिलाओं की जान चली जाती है। लेकिन अब समय के अनुसार वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन अमिता महेंद्रु ने किया। वेबिनार में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर से प्रतीक भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड से रेणुका झा और रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल सारंग अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के फाउंडर डॉ. धीरज भार्गव व डॉ. मनीषा भार्गव ने वेबिनार से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मोबाइल नंबर के जरिए वेबिनार से जुड़े सभी सदस्यों को ई-सर्टिफिकेट भेजा। इस मौके पर अशोक बजाज, रवि बाली, दयानंद शर्मा, मनीष भारतीय, राजेश मिश्रा, संदीप मिगलानी, विनोद अग्रवाल, सुनीता गहरोत्रा आदि शामिल रहे।