गाजियाबाद। कोरोना के नए वैरिएंट या यह कहें कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। जी हां कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर भवतोष शंखधर ने जिले के सभी कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पतालों के प्रबंधक व संचालकों को एक विशेष निर्देश पत्र जारी कर अस्पतालों में बेड आरक्षित कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने अपने निर्देश पत्र में कहा है कि जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना है। इस कारण जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी से रोकथाम एवं संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु पूर्व से तैयारी करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। सभी कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने अस्पतालों में कोविड संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आरक्षित बेडों व एवं उक्त वार्ड में तैनात चिकित्सकीय स्टाफ की रोस्टर के अनुसार तीन दिनों में सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं। निर्देशों के पालन में कोई कोताही न बरती जाए।