गाजियाबाद। भारी विरोध के चलते पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को अपना वो फैसला वापस लेना पड़ा है जिसमें कल यानी 12 सितंबर से अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था। पुलिस द्वारा अंबेडकर रोड पर जगह-जगह ई-रिक्शा के प्रतिबंध को लेकर बोर्ड भी लगाए गए थे जिसमें सुबह सात बजे से रात्री दस बजे तक ई-रिक्शा के संचालन पर रोक का आदेश दिया गया था। कई व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक दलों के लोगों के अलावा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रतिबंध मार्ग पर स्वयं ई-रिक्शा चलाने और कमिश्नरेट कार्यालय पर ताला जड़ने की चेतावनी दी थी। बुधवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने डीसीपी सिटी राजेश कुमार के साथ बैठक की। बैठक में ई-रिक्शा के संचालन को बदस्तूर जारी रखने को लेकर सभी ने एक स्वर में मांग उठाई। काफी सोच विचार और आला अधिकारियों से मंत्रणा के बाद अंबेडकर रोड ई-रिक्शा के संचालन को फिलहाल जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई। डीसीसी सिटी राजेश कुमार ने मीडिया को बाइट जारी कर कहा है कि ई-रिक्शा का संचालन यथावथ रहेगा।