नई दिल्ली। आपको पता होना चाहिए कि एक दिसंबर से देश के सबसे दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता धारकों की जमा रकम पर ब्याज की दर कम करने जा रहा है। यानी जिन खाताधारकों को बैंक में जमा रकम पर ज्यादा ब्याज बैंक देता था उसे कम किया जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार बैंक ने एक दिसंबर से बैंक ब्याज में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने बचत खाता धारकों की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80 प्रतिशत करने का फैसला किया है। एक दिसंबर 2021 से बचत खाता में 10 लाख रुपए से कम बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 प्रतिशत होगी। वहीं, 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85 प्रतिशत होगी। अभी तक जमा पर 2.90 प्रतिशत सालाना ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है।