- मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विवि का करेंगे शिलान्यास
- सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत रहेंगे तमाम भाजपा विधायक एवं नेता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र एक बार फिर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी दो जनवरी को मेरठ आ रहे हैं। मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल रहेंगी। राज्यपाल कल यानी एक जनवरी की शाम को ही मेरठ आ जाएंगी। कार्यक्रम दो जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब एक घंटा 15 मिनट तक रुकेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से संबंधित आमंत्रण पत्र भी जारी कर दिया। सारा सरकारी अमला शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जोर शोर के साथ कई दिनों से जुटा हुआ है। जो आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है उसके प्रेषक प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी व कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह हैं। अन्य अतिथियों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर, कांता कर्दम, जिपं अध्यक्ष गौरव चौधरी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, संगीत सोम, सत्यवीर त्यागी, जितेंद्र सतवई, डा. सोमेंद्र तोमर, उमेश मलिक, विक्रम सिंह सैनी, प्रमोद अग्रवाल, एमएलसी डा. सरोजिनी अग्रवाल, दिनेश कुमार गोयल, श्रीचंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मेरठ के सलावा में खेल विश्वद्यिालय के शिलान्यास कार्यक्रम से युवाओं में जोश व खेल के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम में जिले के 14 कालेजों के डेढ़ हजार एनसीसी कैडेट व एनएसएस के छात्र-छात्राएं भी युवाओं में जोश भरने के लिए मौजूद रहेंगे। सभी कालेजों को कैडेट व एनएसएस छात्रों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अंजू सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी कैडेट सुबह दस बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मेरठ कालेज से 200 कैडेट कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्य कालेजों से 100-100 कैडेट पहुंचेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री पिछले दो माह से उत्तर प्रदेश में आकर कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर चुके हैं। अपने भाषणों में वे सपा का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव की पूर्व की सरकार पर जमकर हमला बोल चुके हैं। 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी 15 जनवरी तक होने की संभावना है। इसलिए उत्तर प्रदेश में रैलियों का दौर तेजी से चल रहा है। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियां भी रोजाना ही रैलियां कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी यूपी के दौरे पर हैं और वे जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।