उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, कशाी के लोगों को किया प्रणाम, कहा-काशी हमार हौ, हम काशी के

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने पर उनका सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने किया। पीएम मोदी ने सभास्थल पर जाने से पहले पुलिस कमिश्नर से वाराणसी में बच्ची से बलात्कार के मामले की पूरी रिपोर्ट ली और कहा कि अपराधी बचने नहीं चाहिए उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने 44 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने काशी वासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी भाषा से की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ए प्रेम क कर्जदार हईं। काशी हमार हौ, हम काशी के। पीएम मोदी ने कहा कि जब आपने हमें तीसरी बार आशीर्वाद दिया तो सेवक के रूप में अपने कर्तव्य को निभाने का प्रयास कर रहा हूं। मेरी गारंटी थी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसका परिणाम है आयुष्मान वय वंदना योजना। यह सिर्फ इलाज के लिए नहीं, उनके सम्मान के लिए है। अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं। इलाज के लिए कर्ज लेने की मजबूरी नहीं। दर दर भटकना नहीं। अपने इलाज के लिए पइसा क चिंता न करा। आयुष्मान कार्ड से आपके इलाज के पइसा चल जाई।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ माह में जब सारे प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तब रफ्तार भी बढ़ेगी और कारोबार भी बढ़ेगा। बनारस चुनिंदा शहरों में होगा जहां ऐसी सुविधा होगी। बनारस में इंफ्रा स्ट्रक्चर का कोई कार्य होता है। उसका लाभ पूर्वांचल के नौजवानों को मिलता है। कहा कि देश विकास व विरासत दोनों एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बड़ा मॉडल काशी में बन रहा है। यहां गंगा का प्रवाह है और भारत की चेतना का भी प्रवाह है। बनारस की आत्मा इसी विविधता में बसती है। काशी के हर मोहल्ले में अलग संस्कृति व एक अलग रंग दिखता है।
पीएम मोदी ने कहा कि जहां पहले गुजारे की चिंता थी, आज कदम खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं। यह तरक्की बनारस, यूपी के साथ पूरे देश में दिख रही। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। दस साल में 75 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह सफलता एक दिन में नहीं मिली।
पीएम ने कहा कि जो लोग सत्ता पाने के लिए खेल खेलते रहते हैं उनका लक्ष्य है परिवार का साथ परिवार का विकास। मेरा लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास। इस दिशा में ही बोनस वितरित किया गया है। यह उपहार नहीं आपकी तपस्या का परिणाम है। आपके पसीने का, आपके परिश्रम का तोहफा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button