राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 18 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड में 18 हजार करोड़ रुपए 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने एक बड़ी रैली को उन्होंने संबोधित किया। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने पहुंचे। टूरिज्म, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उन्होंने शिलान्यास किया। इन प्रोजेक्ट्स में आठ हजार 300 करोड़ का दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है। इससे दिल्ली और देहरादून का सफर 6 घंटे से घटकर 2.5 घंटे हो जाएगा। इसका निर्माण पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बेरूत की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। यह एशिया का सबसे लंबा (12 किलोमीटर) जंगल से गुजरने वाला कॉरिडोर होगा। इसके जरिए जानवरों को परेशान किए बिना गाड़ियां गुजर सकेंगी। कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी टनल भी होगी। इस प्रोजेक्ट में एक ग्रीनफील्ड अलाइमेंट प्रोजेक्टर भी शामिल होगा। इसकी लागत 2000 करोड़ रुपए होगी। इसके अलावा 1600 करोड़ का हरिद्वार रिंग रोड प्रोजेक्ट भी इसके तहत पूरा किया जाएगा। देहरादून से हिमाचल के पांवटा साहिब के लिए भी 1700 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button