नई दिल्ली। यूके्रन पर रूस का हमला होने के बाद से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। यूक्रेन में फंसे हजारों लोगों व छात्रों को लेकर भारत सरकार चिंतित नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान से पूर्व पीएम मोदी ने आज अमेठी सहित दो जगहों पर विशाल रैलियों को संबोधित किया लेकिन ठीक इसके बाद उनकी तरफ से आपात बैठक बुलाने के संकेत मिल रहे हैं। यूके्रन में फंसे भारतियों को सकुशल वापस लाने के लिए बैठक बुलाई जा रही है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी और सुरक्षा को लेकर बैठक की जा सकती है।