राष्ट्रीयलेटेस्टस्लाइडर

पीएम मोदी आज फिर यूपी में, अखिलेश पर कसा तंज

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिर यूपी के दौरे पर हैं। उन्होंने कानपुर में मेट्रो ट्रेन की सौगत दी तो छात्रों को डिग्री व उपाधि प्रदान की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन कहा कि पहले की सरकारों ने यूपी में अपराध का राज कायम किया लेकिन योगी जी आए तो उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित किया जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। इज आफ डूइंड बिजनेस को बेहतर करने पर भी काम हो रहा है। जिन लोगों की आर्थिक नीति ही भ्रष्टाचार हो वो यूपी का विकास नहीं कर सकते इसलिए उन्हें हर उस कदम से तकलीफ होती है जो समाज के लिए विकास के लिए उठाए जाते हैं। उन्हें तीन तलाक से लेकर महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाने तक का ये विरोध करते हैं। ये लोग ये भी कहते हैं कि ये तो हमने किया था, ये तो हमने किया था। मैं सोच रहा हूं बीते दिनों जो बक्से भर-भरके नोट मिले हैं नोट उसके बाद भी ये लोग यही कहेंगे कि ये भी हमने ही किया है। आप कानपुर वाले तो बिजनेस को कारोबार को अच्छे से समझते हैं, 2017 से पहले भ्रष्टाचार को जो इत्र इन्होंने यूपी में छिड़क रखा था वो फिर सबके सामने आ गया है। लेकिन वो क्रेडिट लेने नहीं आ रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद बरसों तक हमारे देश में सोच रही कि जो भी अच्छा काम होगा वो बड़े शहरों में होगा, छोटे शहरों को छोड़ दिया गया। छोटे शहरों की कितनी बड़ी ताकत है उसे पहले की सरकारें नहीं समझ पाईं। उन सरकारों ने इन शहरों के करोड़ों लोगों की इच्छा को नहीं समझा। इनकी विकास की नीयत नहीं थी। हमारी सरकार छोटे शहरों को भी प्राथमिकता दे रही है। शिक्षा हो, बिजली पानी की दिक्कत न हो, सीवेज सिस्टम आधुनिक हो इस पर काम किया जा रहा है। कानपुर मेट्रो के पहले चरण का आज लोकार्पण हुआ आगरा मेट्रो का भी काम चल रहा है। जिस स्पीड से यूपी में मेट्रो का काम हो रहा है वह अभूतपूर्व है। साल 2014 से पहले यूपी में कुल मेट्रो नौ किलोमीटर थी जो 2017 में हुई 18 किलोमीटर। आज कानपुर को मिला दें तो यूपी में 90 से ज्यादा किलोमीटर लंबी हो चुकी है मेट्रो की लंबाई। आज योगी सरकार ऐसे काम कर रही है तभी लोग कहते हैं कि फर्क साफ है। इससे पूर्व सीएम योगी ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button