गाजियाबाद। एचआरआईटी विश्वविद्यालय में फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हेल्थ चेकअप कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही पौधारोपण, पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जो फार्मेसी के क्षेत्र और उसकी संभावनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से थीं।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई, जिसे विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रो.चांसलर डॉ. अंजुल अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. डी.के. शर्मा और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. एन.के. शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक, मोदी मुंडिफार्मा, आरएंडडी सेंटर, ने भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग में नौकरी के अवसर और वर्तमान स्थिति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके अलावा, एक और विशेषज्ञ व्याख्यान डॉ. मयंक सक्सेना, अतिरिक्त निदेशक, पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन विभाग, फोर्टिस नोएडा द्वारा दिया गया, जिन्होंने एंटीबायोटिक्स के दुरुपयोग पर प्रकाश डाला।
फार्मेर्सी की शपथ डॉ. यू.के. सिंह, डीन, फार्मेर्सी संकाय ने दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूजा अरोड़ा, प्रिंसिपल, डी.फार्मा, द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान डॉ. वीरेंद्र द्वारा किया गया और आयोजन समिति में डॉ. रितु चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन का कार्य रंजना शर्मा द्वारा किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शबनम, जैदी, एकलव्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का सहयोग रहा।