लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट के पीजीडीएम प्रोग्राम को एनबीए से मिला एक्रेडिटेशन प्रमाण पत्र

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट प्रतिष्ठित पीजीडीएम प्रोग्राम को नेशनल बोर्ड आॅफ एक्रेडिटेशन (एनबीए) नई दिल्ली द्वारा अकादमिक सत्र 2019 -20 से 2021 -22 तक के लिए एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया। यह 30 जून 2022 तक प्रभावी रहेगा। यह विशिष्ट उपलब्धि नेशनल बोर्ड आॅफ एक्रेडिटेशन के एक्सपर्ट टीम द्वारा आॅन स्पॉट गहन जांच पड़ताल एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संस्थान के फ्लैगशिप पीजीडीएम प्रोग्राम को प्राप्त हुआ। विगत 26 वर्षो के अथक प्रयास एवं गौरव मय अतीत, उत्कृष्ट अपडेटेड शिक्षा प्रणाली, टीचिंग पेडागोगी, सपोर्ट सिस्टम एवं लाइब्रेरी, अनुभवी ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवं उनके शोध कार्य, कॉम्पिटिटिव एवं उच्च स्तरीय कोर्स करिकुलम, अत्याधुनिक मॉनिटरिंग, फीडबैक एंड इवैल्यूएशन सिस्टम, इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरफेस, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक्सपर्ट्स द्वारा संचालित विशिष्ट सत्रों का आयोजन, ब्रांड बिल्डिंग एक्टिविटीज, नियमित रूप से नेशनल और इंटरनेशनल गुणवत्ता पूर्ण कॉन्फरेन्सेस/ सेमिनार/एमडीपी/एफडीपी/एसटीपी/ कॉन्क्लेव एवं एग्रेसिव प्लेसमेंट ड्राइव और उद्योग तथा व्यापार जगत में आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के पीजीडीएम पार्टिसिपेंट्स की सहज स्वीकार्यता और उनके उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप यह उपलब्धि प्रदान की गयी। इस गौरव मय उपलब्धि पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की और संस्थान के सभी शिक्षक और सपोर्ट स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने और उच्च मापदंडो पर कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही शुभकामनाएं प्रदान की। निदेशक प्रो. (डॉ.) डीके अग्रवाल ने इसे और अधिक उंचाइयों पर ले जाने हेतु आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button