उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बोतल में पेट्रोल ना देने पर पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या

बुलंदशहर। बोतल में पेट्रोल न देने पर पंप के मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पेट्रोल पंप के मैनजर की गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात से पेट्रोल पंप संचालकों में रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जेवर रोड स्थित जोली गांव के पास पेट्रोल पंप पर देर रात दो युवक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पहले दोनों युवकों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया और उसके बाद सेल्समैन से बोतल में पेट्रोल देने के लिए जबरदस्ती करने लगे। सेल्समैन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। उसके बाद दोनों मैनेजर राजू शर्मा के पास गए और मैनेजर ने भी बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार लोगों ने मैनेजर पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से आरोपी फरार हो गए। फायरिंग में मैनेजर राजू को चार गोली लगी। गोली की आवाज सुनते ही पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। पेट्रोलपंप पर मौजूद लोगों ने मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समेन तरुण ने जानकारी देते हो बताया की दोनों युवक बोतल में पेट्रोल लेने की जिद कर रहे थे। मना करने पर मैनेजर को गोली मार दी फिर मौके से भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। मामले में एसएसपी श्लोक बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।