- भारत में पांच राज्यों में चुनाव के चलते नहीं बढ़ रहे रेट
- दस मार्च के बाद भारत में भी लग सकती है पेट्रोल-डीजल के दामों में आग
नई दिल्ली। जब से देश के पांच राज्यों में चुनावी गतिविधियां शुरू हुई तब से पेट्रोल-डीजल के दामों पर ब्रेक लगा हुआ है लेकिन आशंका जताई जा रही है दस मार्च के बाद फिर से भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने वाली है। लेकिन आप जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दामों में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आग लगी हुई है और वहां जनता में बेहद आक्रोश बताया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के 12.03 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। इमरान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री शिबली फराज ने जनता को कम ईंधन का उपयोग करने की सलाह दी है। डीजल की कीमत में 9.53 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत अब 144.622 रुपये से बढ़कर 154.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विदेश बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। लेकिन भारत सरकार फिलहाल पेट्रोल मूल्यों में बढ़ोत्तरी नहीं कर पा रही है। दिल्ली में डीजल के रेट 86.67 रुपए प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल के दाम 95.41 रुपए लीटर हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चुनाव खत्म होने के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो सकती है।