राष्ट्रीयस्लाइडर

लोगों के प्यार व स्नेह से मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली: राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति ने कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित किया
  • पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
  • रेल मंत्रालय द्वारा निर्माणाधीन फ्रेट कॉरिडोर की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया
  • केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों से महामारी को किया नियंत्रित
    लखनऊ।
    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने देश की वर्तमान युवा शक्ति की ऊर्जा को अपनी युवा ऊर्जा से जोड़ते हुए कहा कि मेरी कर्मस्थली के लोगों ने मुझे बड़ी आत्मीयता प्रदान की है। उन्होंने दिल्ली से जनपद कानपुर देहात तक की अपनी रेल यात्रा के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा निमार्णाधीन फ्रेट कॉरिडोर की वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस रेलवे फ्रेट कॉरिडोर से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और लोग लाभान्वित होंगे। पुखरायां एक व्यावसायिक केन्द्र है। इस कॉरिडोर से यहां के लोगों को भी फायदा होगा। आने वाले समय में इस सबका सकारात्मक प्रभाव हमारी अर्थव्यवस्था पर दिखेगा। राष्ट्रपति ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के प्यार, सहयोग, आशीर्वाद एवं देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण ही आज देश का प्रथम नागरिक हूं। आप सभी लोगों के प्यार व स्नेह से मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। मेरी जीवन यात्रा में पुखरायां व कानपुर देहात की धरती एवं आप सभी लोगों का श्रेय है। उन्होंने कहा कि हमारे जनतंत्र में अवसर की समानता को सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान निर्माताओं ने क्रान्तिकारी परिवर्तन किया है। इसके लिए उन्होंने भारतीय गणतंत्र के सभी निर्माताओं का सादर नमन किया। उन्होंने दिवंगत मित्रों और विशिष्टजनों की स्मृतियों को भी साझा किया। राष्ट्रपति ने कहा कि आज पूरी मानवता वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से जूझ रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही कोरोना वॉरियर्स के प्रयासों से काफी हद तक इस महामारी को नियंत्रित कर लिया गया है। इस महामारी से मुक्ति के लिए हमें नियंत्रण एवं बचाव के उपायों का पालन करना होगा। क्योंकि सावधानी ही सबसे प्रभावी रक्षा कवच है। उत्तर प्रदेश, देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। इस कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना से सृजित चुनौतियां भी अधिक हो जाती हैं। परन्तु राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयासों के कारण इस महामारी पर अंकुश लगाना सम्भव हुआ है। उन्होंने योग आधारित जीवन शैली को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ह्ययोग से सहयोग तक का सन्देश जन-जन को दिया है। हमें समाज में योग का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। योग को अपनाकर हम इस महामारी से प्रभावित होने से बच सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनन्दन समारोह के सम्बोधन में कहा कि देश के प्रथम नागरिक का जनपद कानपुर देहात से पैतृक जुड़ाव हमारे लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता एवं प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रपति, भारत की प्रथम महिला सविता कोविंद एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए जनसेवा व समाजसेवा को अपनाकर समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में अंगीकार किया है। अधिवक्ता, सांसद, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति की भूमिकाओं के दौरान अपने कृतित्वों से उन्होंने नि:स्वार्थ जनसेवा की है। बढ़ते कार्यभार एवं कार्य दायित्वों के बावजूद राष्ट्रपति का अपने लोगों से हमेशा आत्मीय जुड़ाव रहा है। राष्ट्रपति के पैतृक क्षेत्र के लोगों का उनके प्रति उत्साह एवं आत्मीयता को देखकर भारत की सनातन परम्परा एवं समाज व्यवस्था की गहरी जड़ों एवं संस्कारों की अनुभूति हम सबको हुई है। राष्ट्रपति ने जिस भी पदभार को ग्रहण किया, अपने कृतित्व से उसकी गरिमा एवं गौरव को बढ़ाने का ही कार्य किया है। राष्ट्रपति ने पुखरायां क्षेत्र से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की थी। आज भी वही उत्साह, वही उमंग उनके अन्दर हम सबको देखने को मिल रही है।
    इससे पूर्व राष्ट्रपति ने पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button