नई दिल्ली। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है। दुनिया के कई देशों में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। चीन में फिर से कोरोना संक्रमण ने फैलाव शुरू कर दिया है। चीन के अलग-अलग शहरों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। समाचार मिला है कि चीन के लेनझाऊ शहर में लाकडाउन लगा दिया गया है। इस शहर के चार लाख से अधिक आबादी में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले मिल रहे थे।
उधर, भारत में फेस्टिवल सीजन चल रहा है। यहां पूर्व में लगी पाबंदियों को हटा दिया गया है। लेकिन भारत के एक-दो राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से चिंता बढ़ गई हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में रात्री कर्फ्यू को भी पूरी तरह हटा दिया गया है जबकि बाजारों में भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है और लोगों ने मास्क भी उठाकर रख दिए हैं। लोग कोरोना से बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन चेतावनी दे चुका है कि लोग जब चाहेंगे कोरोना तब समाप्त होगा। उनकी यह चेतावनी लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर थी।