


गाजियाबाद। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 57 उपनिरीक्षकों (29वें बैच) की पासिंग आउट परेड सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद में आयोजित की गई। इस समारोह में सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होंने युवा अधिकारियों एवं उनके परिवारों को सीबीआई अकादमी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु बधाई दी, जिसमें आधुनिक एवं नए युग के जांच उपकरणों सहित जांच के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया ताकि वे भविष्य के लिए तैयार रहें। उन्होंने युवा अधिकारियों के कौशल को निखारने की दिशा में कड़ी मेहनत करने हेतु सीबीआई अकादमी के अधिकारियों व कर्मियों की भी सराहना की। श्री सूद ने संतोष व्यक्त किया कि इस बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं कौशल-उन्नयन की खोज में अपने वरिष्ठों से सवाल पूछने में कभी संकोच न करें। समारोह के दौरान, सीबीआई निदेशक ने विजेता प्रशिक्षु अधिकारियों को पदक एवं ट्रॉफी भी वितरित की। इस मौके पर सीबीआई के अपर निदेशक एन वेणुगोपाल, मनोज शशिधर, एवाईवी कृष्णा, डॉ. पद्मिनी सिंह, अभियोजन निदेशक व अन्य विभागों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।