गाजियाबाद। सिख समाज के एक अलग स्थान रखने वाले, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान एवं रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह टीटू ने विधानसभा उपचुनावों, बोर्ड कमेटियों, निगम व प्राधिकरणों में सदस्य के रूप में सिख समाज को उचित भागेदारी करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एक ज्ञापन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य
इकबाल सिंह लालपुरा को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर उपचुनाव होने हैं या चार राज्यों में विधानसभा चुनाव, केंद्र सरकार की बोर्ड कमेटी और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में बोर्ड कमेटी में सिख समाज की सुनिश्चित की जाए। सिख _केंद्र सरकार के अनेक मंत्रालयों में बोर्ड कमेटियां बनी हुई हंै उसमें भी सिख समाज की भागीदारी होनी चाहिए। जिन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं और प्रदेश स्तर की जो बोर्ड कमेटी हैं उनमें भी सिख समाज की भागीदारी होनी चाहिए जैसे नॉमिनेट पार्षद होते हैं, विकास प्राधिकरण के मेंबर होते हैं। बाबा नानक के जन्म स्थान ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाने की पहल की जानी चाहिए।