मनोरंजनलेटेस्टशहर

पैराडाइज क्लब ने धूमधाम से मनाया तोजोत्सव कार्यक्रम, सविता गोयल बनीं तीज क्वीन

गाजियाबाद। सावन के महीने में मन मयूर चारों ओर हरियाली देखकर नाचने लगता है और चूड़ी, बिंदी, काजल, पायल आदि सोलह श्रृंगार कर अपने प्रियतम के संग मंद मंद पवन के झोकों के साथ हिलकोरे खाता रहता हैं। इसी सोलह श्रृंगार विषय के साथ राजनगर के आरडीसी स्थित देसी ठाठ रेस्टोरेंट मे पैराडाइस क्लब द्वारा तीजोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। क्लब की संस्थापक अध्यक्ष मेघना बंसल द्वारा सभी का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ यशोदा ने गणेश वंदना के साथ किया, मेघना बंसल एवं मीनाक्षी बंसल ने चुनरी संभाल गोरी गीत पर बहुत सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। अनीता निवेटिया और पूनम अग्रवाल ने मेरे हाथों मे नौ-नौ चूड़ियां, नूतन और सोनिया ने मुझे नौलखा मंगा दे और अल्का गुप्ता ने मिश्री से मीठी बाता थारी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। गति गर्ग एवं रेनू अग्रवाल ने गवांर पड़ोसन हास्य नाटिका द्वारा सबको खूब हँसाया। अल्पना एवं रूचि ने सास-बहू की नोक झोंक को हास्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी दल के मेघना बंसल, गति गर्ग, मीनाक्षी बंसल एवं रेनू अग्रवाल द्वारा सावन के गीत सावन का महीना पवन करे शोर पर एक विशेष प्रस्तुति बड़े ही सुन्दर ढंग से दी। रेनू अग्रवाल द्वारा बहुत ही रोचक खेल खिलवाए गए। मीनाक्षी बंसल ने मनोरंजक सरप्राइज गिफ्ट खिलवाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में छाता सजावट प्रतियोगिता की विजेता प्रीती एवं अल्का रहे। कृष्ण झांकी प्रतियोगिता में रेनू और रिया विजयी रहीं। डॉ. अंजलि सिंह पत्नी गंभीर सिंह (एडीएम सिटी, गाजियाबाद ), डॉ मधु पोद्दार एवं समाजसेविका वंदना चौधरी निर्णायक दल के रूप में उपस्थित रहे। सविता गोयल ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया, सोनिया गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेजबान ऐश्वर्या वशिष्ठ द्वारा सभी को सुन्दर उपहार दिये गये। गति गर्ग एवं मीनाक्षी बंसल ने सभी को धन्यवाद दिया और सभी आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button