लाइफस्टाइललेटेस्ट

पैराडाइज क्लब ने धूमधाम से मनाया तीजोत्सव, निकिता गुप्ता को चुना गया तीज क्वीन

गाजियाबाद। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर महिलाओं के संगठन पैराडाइज क्लब की सदस्याओं ने सोलह श्रृंगार कर सावन के मनभावन मौसम में आने वाली हरियाली तीज का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया। शास्त्रीनगर निवासी क्लब की उपाध्यक्ष अनीता नेवतिया के आवास पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिया गुप्ता ने गणेश वंदना के साथ किया। रेनू अग्रवाल और प्रिया द्वारा रोमांचक खेल खिलवाये गए जिनमें अनीता और ममता विजयी रहे। मीनाक्षी बंसल द्वारा बड़े सुन्दर तरीके से खिलवाये गए सरप्राइज गिफ्ट्स का सभी ने आनंद लिया लिया। सावन के गीतों पर गति गर्ग, मेघना बंसल, डॉ. सपना, मीनाक्षी बंसल, अलका गुप्ता,अर्चना चौहान, रेनू अग्रवाल, ममता, एश्वर्या एवं पारुल द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केश सज्जा प्रतियोगिता, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता एवं सिंधरा थाली प्रतियोगिता थीं। केश सज्जा में प्रिया, सिंधारा थाली में पूजा बिंदल प्रथम रहीं जबकि रेणु दूसरे स्थान पर रहीं। तीज क्वीन निकिता गुप्ता प्रथम और दूसरे स्थान पर पारुल वशिष्ठ रहीं। सभी विजेता प्रतिभागीयों को क्लब की तरफ से उपहार दिए गए। परम्परागात तरीके से तीज माता की स्थापना व पूजन किया गया।
डांडिया व ढोलक के साथ सभी सदस्य झूमकर नाचे। कार्यक्रम में पथिका त्यागी ( धर्म पत्नी विधायक अजित पाल त्यागी) एवं डॉ .मधु पोद्दार ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं का चुनाव किया। क्लब की संस्थापक मेघना बंसल, संस्थापक अध्यक्ष गति गर्ग, सचिव बबीता गोयल, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी बंसल, कार्यकारिणी सदस्य संस्थापक रीता गुप्ता, संस्थापक अल्पना सिंह, वंदना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे उपाध्यक्ष अनीता निवेटिया ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। बाद में सभी स्वादिष्ट घेवर , गोलगप्पे, दही बड़े, छोले भटूरे, समोसों का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button