गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा एक से कक्षा चार तक के सैकडों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। हर कक्षा के बच्चों को अलग-अलग विषय दिए गए थे। बच्चों ने दिए विषयों के आधार पर कागज पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से उतारकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को भी सराहा गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा चार की शिक्षा शिशौदिया पहले, कक्षा दो की कनिष्का सिंह दूसरे व कक्षा तीन के जगदीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक बलप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है