गाजियाबाद। आरकेजीआईटी के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आउटकम बेस्ड एजुकेशन और एक्रिडिटेशन सीरीज के प्रथम लेक्चर का आयोजन किया गया। लेक्चर का विषय आउटकम बेस्ड एजुकेशन और इट्स इम्प्लीमेंटेशन था जिस पर प्रोफेसर पी एस ग्रोवर रिटायर्ड डायरेक्टर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लेक्चर दिया। प्रो. ग्रोवर ने आउटकम बेस्ड एजुकेशन के फ्रेमवर्क के महत्त्व और उसके इम्प्लीमेंटेशन के बारे में बताया और आउटकम बेस्ड एजुकेशन कोंस्टीटूएंट्स की तुलना ह्यूमन ब्रेन से की। प्रो. ग्रोवर ने हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कोर्स आउटकम, प्रोग्राम आउटकम, प्रोग्राम एजुकेशनल ओब्जेक्टिवेसए ब्लूम टेक्सोनोमी का महत्त्व बताया और साथ ही प्रयोगात्मक कक्षाओं में नए तरीके से मूल्यांकन करने पर जोर दिया जिससे कि विद्यार्थियों के क्रिटिकल थिंकिंग ओर प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमताओं को डेवलॅप किया जा सके। इस दौरान आरकेजीआईटी गाजिआबाद के वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल, एडवाइजर डा. लक्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर डा. डीआर सोमशेखर, कोआर्डिनेटर डा. रामेंद्र सिंह और डीन एकेडेमिक, रजिस्ट्रार सहित विभिन्न विभागों के एचओडीए फैकल्टी और विद्यार्थी मौजूद रहे।