
गाजियाबाद। हमारे बुजुर्ग हमारा अभिमान। जी हां सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के प्रयोजन में कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन द्वारा निर्मित अटल वयो अभ्युदय योजना पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम को लेकर हिन्ट रेडियो ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी के क्लब हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में आए बुजुर्गों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सभापति सुभाष गुप्ता, सचिव डाक्टर किरन द्वारा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया और उन्होंने बताया कि वे भी बुजुर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में वीवीआईपी गु्रप के संरक्षक माया प्रकाश त्यागी ने हिन्ट रेडियो की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें साधुवाद किया।