गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज 16वें बैच एमडीएस 2021-24 सत्र प्रारंभ करने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। कॉलेज के अभी तक के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी दंत चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं तथा विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम डायरेक्टर-पीआर सुरिंदर सूद के द्वारा स्वागत भाषण के साथ शुरू किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रुप की पिछली परंपरा से अवगत कराया तथा वर्ष 1995 से प्रारम्भ हुए सभी संस्थानों की जानकारी दी। उन्होंने सभी एमडीएस विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई इस संस्थान का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का परिचय भी दिया। इसके बाद सभी गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत की गयी।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने एमडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से वादा लिया कि सभी विद्यार्थी पूरे मन से अपनी शिक्षा पर ध्यान देंगे तथा सामाजिक सेवा के लिये तत्पर रहेंगे। अर्पित चड्ढा ने कहा कि आईटीएस डेंटल कॉलेज का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के नए नए तरीकों से अपने संस्थान के डॉक्टरों और विद्यार्थियों को अवगत करता रहे। जिससे कि इलाज करते समय मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके। अर्पित चड्ढा ने कहा कि दंत चिकित्सा का क्षेत्र अब केवल मरीजों के मर्ज को ठीक करना ही नहीं रह गया है बल्कि बढ़ते हुए फैशन के हिसाब से उनके मनपसंद दांतों को प्रत्यारोपित करना होता है। उन्होंने बताया कि आईटीएस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आरसी गुप्ता, प्रधानाचार्य-एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, डीन मेडिकल फैकल्टी, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ थे। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। डॉ. देवी चरण शेट्टी, प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया और छात्रों को संस्थान के अनुभवी शिक्षकों का परिचय कराया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया गया। जहाँ प्रत्येक छात्र ने अपनी रूचि के विषय के बारे में संक्षिप्त चर्चा के साथ अपना परिचय दिया।
इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिये सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।