गाजियाबाद। विश्वविद्यालय बनने के बाद पहली बार एचआरआईटी ने अपने नए छात्रों के लिए पहला ओरिएंटेशन कार्यक्रम बड़े उत्साह और गर्मजोशी के साथ आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. वी. के. जैन, कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा, और प्रति कुलपति डॉ. एन. के. शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम की शुरूआत हवन पूजन पारंपरिक दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई, जो शैक्षणिक यात्रा की एक नई शुरूआत का प्रतीक थी। कुलाधिपति डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय उनके शैक्षणिक प्रयासों में पूरी तरह से सहयोग करेगा। प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल ने छात्रों के व्यक्तिगत उन्नयन और विकास के महत्व पर जोर दिया। कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा ने छात्रों के कर्तव्यों और नियमित कक्षाओं में उपस्थिति के महत्व पर चर्चा की। प्रति कुलपति डॉ. एन. के. शर्मा ने करियर निर्माण और संबंध निर्माण के महत्व पर छात्रों का मार्गदर्शन दिया। महानिदेशक डॉ. वी. के. जैन ने विश्वविद्यालय के नये पाठ्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद डीन डॉ. निर्दोष अग्रवाल ने एचआरआईटी विश्वविद्यालय की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रेरक वक्ता वेद प्रकाश ने छात्रों को प्रेरणादायक भाषण दिया। छात्र कल्याण डीन डा. अनिल त्यागी द्वारा अनुशासन के नियम समझाये गये, रजिस्ट्रार विनोद कुमार ने छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी और परीक्षा नियंत्रक डा. एमके जैन ने परीक्षा नियम और मूल्यांकन योजना प्रस्तुत की। किट्स के वितरण और अल्पाहार के बाद, छात्रों को व्यक्तिगत विकास के अगले सत्र में भेजा गया, जहां लड़कियों के लिए प्रॉक्टर एंड गैंबल और लड़कों के लिए गिलेट ने अलग-अलग सत्र आयोजित किए और गुडीज का वितरण भी किया। इसके बाद विभाग के प्रमुखों के साथ विभागों का दौरा कराया गया। अंत में छात्रों ने एचआरआईटी परिवार का हिस्सा बनकर खुशी महसूस की। इस पूरे आयोजन की सफलता में मिस रंजना शर्मा, पूजा चौधरी, अलका बंसल, डॉ. शबनम जैदी , डॉ. धर्मेन्द्र , डा. पूजा अरोड़ा, सी एन सिन्हा, डा. नवनीत शर्मा, डा. वरुण त्यागी, डा. उमेश कुमार सिंह, डा. हरीश तलुजा, डा. एकलव्य सिंह, डा. विरेन्द्र सिंह, गौरव शर्मा, डा. शिवा गर्ग, मिराज वरिशा, शैलेन्द्र सोनी, राजकुमार, सचिन कौशिक, रवि शंकर श्रीवास्तव, के पी सिंह, हर्षिता गुप्ता, डा. रूपाजंली, रशमी त्यागी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष सहयोग रहा।