राजनीतिलेटेस्टशहरस्लाइडर

पीएम मोदी के आठ वर्ष पूरे होने रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम का आयोजन

  • केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने गिनार्इं केन्द्र सरकार की उपलब्धियां
    गाजियाबाद।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अलग-अलग दिन कार्यक्रम आयोजित कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है। गुरुवार को रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी गाजियाबाद के सांसद के तौर पर 8 वर्ष पूर्ण करने वाली सरकार के बारे में सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। सांसद वीके सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से देशभर में चहुंमुखी विकास हुआ है और विकास की गति लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्र की उन्नति व गरीब कल्याण सुशासन तथा बेहतर व्यवस्थाओं के लिए योजनाओं को चलाने का सकारात्मक कार्य किया है। वह सभी विकासात्मक कार्य अविश्वसनीय साबित हुए हैं। वहीं गाजियाबाद में भी केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके तहत समय अनुसार गाजियाबाद में रहने वाले लोगों तक इन योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया गया। ताकि कोई भी गाजियाबाद वासी इन योजनाओं से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से किया गया जो कार्य बहुत पहले हो जाने चाहिए थे और उन सभी जनहित के कार्यों का लोग इंतजार भी कर रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल के अंदर किए गए तमाम विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में आज सफलता प्राप्त हुई है। यदि खास तौर पर उनके संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद की बात की जाए तो गाजियाबाद के निचले तबके के लोगों को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया गया है । सांसद वीके सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में गाजियाबाद के युवाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया गया है। केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया तथा स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाएं हर गाजियाबाद वासी के लिए मील का पत्थर साबित हुई हैं और भाजपा सरकार ने हमेशा से सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र को लेकर जनहित के तमाम कार्य किए हैं और इसी मूल मंत्र को लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है। इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यप, विधायक अतुल गर्ग, अजीतपाल त्यागी,एमएलसी दिनेश गोयल, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मेयर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button