गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में एम्पोलयी परफोर्मेंस मैनेजमेंट एवं कम्पिटेन्सी फ्रेमर्वक, कोविड युग से पूर्व एवं उसके उपरान्त सन्तुलन विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इसकी संरचना एवं आयोजन संस्थान के एचआर विभाग द्वारा संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में हुआ। पैनल चर्चा का उद्देश्य पीजीडीएम के छात्रों को मानव संसाधनों की योग्यता एवं उनकी प्रासंगिकता के अनुरूप सफल प्रंबधन किए जाने पर विचार विमर्श किया जाना था। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि वर्तमान स्थितियों में दी गई कार्य जिम्मेदारी के क्षेत्र से बाहर निकल कर उसकी प्रासंगिकता के अनुरूप कार्य को किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में अपनी योग्यता को बढ़ाने एवं प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए टी शेप्ड प्रोफेसशनल होने की अत्यन्त आवश्यकता है। पैनल चर्चा में आमंत्रित किए गए विशेषज्ञ पैनलिस्ट नीरज नांरग, निदेशक एचसीएम उत्पाद ओरेकल एवं भानू पी सिंह, ग्रुप एचआर लीडर, आयोन मार्किट रिसर्च प्रा.लि. ने वर्तमान एवं पूर्व में उपयोगी एचआर प्रेक्टिस के सम्बध में हुए परिर्वतन के विषय में जानकारी प्रदान की तथा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। डा. उर्वशी मक्कड़ ने कार्यक्रम की संयोजक डा. सुष्मिता बिस्वाल वराईच, एसोसिएट प्रोफेसर को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उनके प्रयासों की प्रंशसा की। छात्रों एवं शिक्षकों ने पैनल चर्चा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।