गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम बैच 2020-22 के लिए Dissertation Sensitization Session का आयोजन किया। सत्र का उद्देश्य पीजीडीएम के छात्रों को डिजरटेशन प्रोजेक्टस के महत्व एवं उन्हें आत्मविश्वास से अपना शोध करने के लिए सशक्त बनाना था। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डॉ. उर्वशी मक्कड़ ने कहा कि छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से गुणवत्तापूर्ण शोध करने में सक्षम बनाया जा सकता है। उन्होंने शोध पत्र लिखने और उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से संगोष्ठियों और सम्मेलनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं शोध हेतु आईएमएस में उपलब्ध कई सहायता प्रणालियों से अवगत कराया। डॉ. अजय कुमार पटेल, डीन स्टूडेंट्स अफेयर्स और डॉ. नवीन विरमानी, एरिया चेयरपर्सन, आॅपरेशंस, ने छात्रों को डिजरटेशन प्रोजेक्टस के दिशा-निर्देशों, समय-सीमा, मूल्यांकन मानकों और अन्य विवरणों से परिचित कराया। डॉ. स्नेहा पांडे, समन्वयक द्वारा किये गये प्रयासों से कार्यक्रम ज्ञानवर्धक तथा छात्रों की सभी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को सन्तुष्ट करने में अत्यन्त सफल रहा।