गाजियाबाद। दिल्ली- दिल्ली मेरठ रोड स्थित काईट ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स में लायंस क्लब गाजियाबाद के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डीन -स्टूडेंट वेलफेयर ने बताया कि प्रात: 9 से लेकर सांय 4 बजे तक चले इस शिविर में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया तथा रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन संस्थान के ट्रस्टी सुनील पी गुप्ता के संरक्षण में किया गया। संस्थान के निदेशक डा. ए गर्ग ने बताया कि संस्थान की अपनी एनजीओ ‘उद्देश्य’ के तत्त्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया तथा संस्थान के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस शिविर में भाग लेकर इसे सफल बनाया। संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने बताया कि काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स छात्र- छात्राओं को देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ-साथ एक आदर्श जीवन जीने का भी प्रशिक्षण भी दे रहा है तथा इस तरह के आयोजन इस प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाते हैं। शिविर के सफल आयोजन में डा. मणि त्यागी, प्रो. भूपेंद्र, डा. प्रतिभा आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने यह भी बताया कि अधिकतर आम लोग इस भय से रक्तदान नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। जो कि पूरी तरह से गलत है। यह मात्र एक भ्रम है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है।