गाजियाबाद। मोहननगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्पयूटर इंजीनियंरिंग विभाग ने दो दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. शैलेष तिवारी द्वारा सभी सम्मिलित लोगों को सम्बोधित करते हुए किया गया। सम्मेलन में 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए और भारत तथा 7 अन्य देशों से 217 रिसर्च पेपर आये जिनमें से 73 रिसर्च पेपर्स को अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रकाशन के लिए चयनित किया गया है।
मुख्य वक्ता मॉरिशियस, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया और भारत से सम्मिलित हुए। सभी मुख्य वक्ताओं ने अपने रिसर्च क्षेत्र को उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत किया। इस दौरान संस्थान के डायरेक्टर्स डॉ. मनोज गोयल, डॉ. शैलेष तिवारी, एचओडी (ई.सी.ई.) डॉ. ए.एन. मिश्रा तथा डॉ. वन्दना बासू, डॉ. आनन्द नय्यर एवं अन्य मौजूद रहे।