लेटेस्टशहरशिक्षास्लाइडर

आईटीएस डेन्टल कॉलेज में मनाया गया मौखिक स्वच्छता सप्ताह

गाजियाबाद। आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद में पेरियोडॉन्टोलॉजी विभाग द्वारा 5 से 10 अगस्त, 2024 तक मौखिक स्वच्छता सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की डेन्टल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को मौखिक स्वच्छता के रखरखाव एवं मौखिक स्वच्छता न रखने के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें सभी रोगियों को बताया गया कि मुंह और दांतों को साफ व सेहतमंद रखना ओरल हाइजीन कहलाता है, जो मौखिक और शारीरिक रोगों को दूर रखता है। रोजना दांतों की सफाई से प्लाक, कैविटी और अन्य मौखिक बीमारियों को रोका जा सकता है। इसके लिए नियमित रूप से ब्रश व कुल्ला करने के साथ जीभ की सफाई भी जरूरी है। इसके साथ ही मरीजों को बताया गया कि प्लाक हमारे दांतों और मसूढ़ों के बीच एक चिपचिपी परत की तरह जमता रहता है, कुछ भी खाने के बाद ठीक तरह से मुंह की सफाई न करने से ऐसा होता है। अत: इसके रोकथाम के लिये नियमित रूप से सुबह और शाम ब्रश करना चाहिए। इसके साथ ही सभी मरीजों को टूथपेस्ट और माउथवॉश के निशुल्क सैम्पल बांटे गये।
इस अवसर पर आईटीएस डेन्टल कॉलेज में बीडीएस एवं एमडीएस के छात्रों के लिये महिलाओं के मसूड़ों का स्वास्थ्य विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता, स्वस्थ मसूड़े मजबूत दांत विषय पर फेस पेन्टिंग तथा मुस्कान जो चमकती है विषय पर वीडियो रील प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें संस्थान के सभी बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही संस्थान की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जो मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button