आपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का बदला लेने पर गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में मना जश्न

गाजियाबाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूमों की मौत का बदला भारत ने पाकिस्तान में घुसकर लिया है। भारतीय वायुसेना के बहादुर लड़ाकों ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर आतंकियों के नौ लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया है। इस हमले के बाद राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में ढोल बजाकर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी के नेतृत्व में निवासियों ने वंदे मातरम और जय हिंद के नारे लगाए। बुधवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसका पाकिस्तान को शायद इल्म ही न हो। भारतीय लड़ाकू विमानो ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर तथा पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर तथा बिंबर पर मिसाइल गिराई जिसमें आतंकी अजहर मसूद के परिवार के 14 लोगों का काम तमाम हो गया। मोदी सरकार ने 7 मई का ब्लैकआउट घोषित किया था। जिसके तहत हाई अलर्ट भी घोषित था। इस हमले के बाद भारत की तरफ से जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट हवाई अड्डे 10 मई सुबह साढ़े 5 बजे तक बंद कर दिए हैं। इस हमले के बाद जश्न मनाते हुए आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने दो लाइनों के माध्यम से कहा कि- सिंदूर को बारूद बनाकर आतंकों की खान में,, रोक के पानी आग लगा दी पापी पाकिस्तान में।
रश्मि चौधरी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना, उन आतंकियों और उन्हें पालने वाले पाकिस्तान को मोदी ने उन्हीं की भाषा मे बता दिया है। रश्मि चौधरी ने कहा कि देश इस समय एक है और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की कार्यवाही से बेहद खुश है। रेजीडेंट गौरव बंसल ने कहा कि वो समय अब नहीं रह जब कोई भी भारत को आँख दिखा देता था। अब भारत किसी की गीदड़ धमकियों से डरता नहीं है। जो जिस भाषा मे बात करेगा उसे उसी भाषा मे जवाब देने की क्षमता भारत रखता है। इस मौके पर र प्रीति चौधरी, अनुजा बंसल, अंशिका चौधरी, कीर्ति पहावा, मोना ढींगरा, सन्नी ढींगरा, दिनेश कुमार सिंह, मालती सिंह, सुमन गर्ग, विशाल, अरविंद सिंघल व अन्य निवासी मौजूद रहे।