गाजियाबाद। केआईईटी स्कूल आफ फार्मेसी ने छात्रों के बीच डॉक्टर थांग्स प्रोडक्टस इंडस्ट्री प्रायोजित वन टाइम स्कॉलरशिप का आयोजन किया। केआईईटी स्कूल आफ फार्मेसी ने बी फार्म और एम-फार्मा के छात्रों के लिए डॉक्टर थांग्स प्रोडक्टस इंडस्ट्री प्रायोजित वन टाइम स्कॉलरशिप वितरण समारोह का आयोजन किया है। यह छात्रवृित्त छात्रों को शसक्त बनाने और उनके कौशल का पोषण करने और उनकी कड़ी मेहनत को स्वीकार करने के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी गई। छात्रवृित्त वितरण समारोह डा. ए. गर्ग निदेशक केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस, डा. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक- केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्शंस), डा. सतीश कुमार (डीन आॅफ स्टूडेंट वेलफेयर -केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशंस), प्रो. (डॉ.) के. नागराजन- प्रिंसिपल-के आईईटी स्कूल आफ फार्मेसी (केएसओपी), प्रवीण कुमार दीक्षित सहायक प्रमुख-विभाग कौशल विकास प्रकोष्ठ-केएसओपी, विधु सक्सेना- प्लेसमेंट प्रभारी-केएसओपी और केआईईटी के अन्य संकाय सदस्य की उपस्थिति में संपन्न किया गया। संस्थान के निदेशक ने छात्रों को सभी क्षेत्रों में ऊंचा उठने, एक सक्षम पेशेवर और अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने छात्रों को उनके करियर में मील के पत्थर बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रो. डा. के. नागराजन ने सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह का संचालन प्रवीण कुमार दीक्षित और विधु सक्सेना द्वारा सफलता पूवर्क किया गया। समारोह में कुल 8 छात्रों को 1,55,000/- रुपये की प्रतिष्ठित छात्रवृित्त मिली। समारोह के अंत में छात्रों ने केआईईटी स्कूल आॅफ फार्मेसी, केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्शंस और डॉक्टर थांग्स प्रोडक्टस इंडस्ट्री के प्रति आभार व्यक्त किया।