गाजियाबाद। आईटीएस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर में पेरियोडोन्टोलॉजी एंड ओरल इंप्लांटोलॉजी विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रैक्टिस मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी तथा दंत चिकित्सक शामिल थे। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉ. भवदीप आहूजा थे, जो प्रसिद्ध चिकित्सक और भारत में प्रैक्टिस मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध वक्ता है। उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईएम से पूर्ण की है और उनके पास ट्रिपल एमबीए डिग्री है। डॉ. भवदीप ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रैक्टिस मैनेजमेंट पर विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित किये हैं।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान डॉ. भवदीप द्वारा लेक्चर प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को दंत चिकित्सा में विज्ञापन और लगातार दंत चिकित्सा के क्षेत्र नवीनतम उपचारों की प्रक्रियाओं को सीखने के महत्व के बारे में समझाया। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को आर्थिक एवं कानूनी प्रहलूओं के बारे में अवगत कराया तथा दंत चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े नवीनतम विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिससे भविष्य में सभी छात्र-छात्राएं दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च कोटि का उपचार मरीजों को प्रदान कर सकेगे। डॉ. भवदीप ने लेक्चर के दौरान अपने क्लीनिकल अनुभव को साझा किया तथा लेक्चर में विद्यार्थियों एवं दंत चिकित्सकों द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।