नई दिल्ली। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने सन 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किसानों के हक में एक सभा को संबोधित करते हुए कही गई बातों का 41 सैंकड का वीडियो अपने ट्वीटर पर अपलोड किया है। इससे उन्होंने एक बार फिर तीन कृषि कानूनों को लेकर सरकार का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के इस वीडियो के जरिए उन्होंने बिना कहे ही बहुत कुछ कह दिया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा है कि एक बड़े दिल के नेता द्वारा कही गर्इं बुद्धिमानी की बातें। बता दें कि वीडियो उस वक्त का है जब अटल बिहारी विपक्ष में थे। वरुण गांधी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी किसी जनसभा में सरकार को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि मैं इन किसानों को डराने वाली सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं। हमें डराने की कोशिश ना करो। ये किसान डरने वाले नहीं हैं। हम किसानों के आंदोलन का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करना चाहते हैं। हम उनकी जायज मांगों का समर्थन करते हैं। और अगर सरकार हमें डराने की कोशिश करती है, कानून का दुरुपयोग करती है या किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की उपेक्षा करती है तो हम भी उनके समर्थन में उनके आंदोलन में शामिल हो जाएंगे।
ध्यान रहे कि वरुण गांधी कई बार किसानों के हक के बारे में कह चुके हैं। लखीमपुर खीरी प्रकरण में भी उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि हिंसा के आरोपियों को तत्काल सजा मिलनी चाहिए। वैसे भाजपा में उनकी रस्साकसी चल रही है। कार्यकारिणी में उनका व उनकी माता मेनका गांधी का नाम शामिल नहीं किया गया।