गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्स स्टेशन पर आज 89वां वायुसेना दिवस मनाया गया। इस दौरान वायुसेना ने अपनी ताकत का अहसास कराया गया। वायुसेना के जवानों ने कदमताल कर सामंजस्य का परिचय दिया। वायुसेना दिवस पर पहली बार राफेल विमान ने अपनी ताकत का अहसास कराया। साथ तेजस व सुखोई ने भी बता दिया कि वे दुश्मन के दांत खट्टे करने में कितना आगे हैं। साढ़े छह हजार मीटर की ऊंचाई से डकोटा विमान से भारतीय थल सेना के जवानों ने विमान से जंप किया। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने उनका स्वागत किया। एक हजार किलो के खादी के कपड़े से बने तिरंगे को सभी ने सराहा। समारोह में तीनों सेनाओं के चीफ भी मौजूद रहे।