शहर

दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में कई शराब की दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री के आफर से लगी लंबी-लंबी लाइनें

On the lines of Delhi, long queues were seen at many liquor shops in Noida due to the offer of buy one get one free bottle

गाजियाबाद। दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में कई शराब की दुकानों पर एक के साथ एक बोतल फ्री का आॅफर निकाला गया। शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग सुबह से ही लाइन लगाकर शराब की बोतलों के साथ पेटियां खरीद रहे है। मंगलवार की सुबह से ही नोएडा के शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों की भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते कई दुकानों से शराब का स्टाक खत्म हो गया। एक पेटी पर एक पेटी फ्री का आॅफर लेने के लिए दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। शराब विक्रेताओं को 31 मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करना है, इसलिए शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। शराब की दुकानों पर लोगों के हुजूम टूटने का वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित शराब के दुकान का है। जहां छूट की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कुछ लोग लाइन में लगे हुए हैं, तो कुछ लोग अपनी बारी न आने के चक्कर में आपस में बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स की मानों लॉटरी लग गई हो, वह पेटी के साथ दारू ले जाता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिख रही इस भीड़ और मारामारी का कारण यह है कि पिछले दिनों ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है। जिसके चलते काफी पुरानी शराब की दुकानों के संचालकों की ई-लाटरी में दुकानें नहीं मिल सकीं। पुरानी दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है। जिसके चलते कई दुकानों ने शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button