मदर्स-डे पर हिन्ट रेडियो ने किया मदर्स व बच्चों को सेहत के प्रति जागरुक

गाजियाबाद। स्मार्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे सेहत सही लाभ कई जागरुकता कार्यक्रमों की श्रंखला में हिन्ट रेडियो ने गांव मटियाला स्थित जनहित वर्ल्ड स्कूल में मदर्स-डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मदर्स से उनकी सेहत और बच्चों के पोषण को लेकर बातचीत की। हिन्ट रेडियो के जागरुकता वाले इस कार्यक्रम की मदर्स ने काफी सराहना की और अपने विचार साझा करते हुए बच्चों को मां का दूध पिलाने पर जोर दिया साथ ही जो मांताएं अपने बच्चों को अपना दूध पिलाने से इसलिए बचती हैं कि उनकी फिगर खराब हो जाएगी तो ऐसी माताओं को भी इन मदर्स ने कहा कि कोई फिगर खराब नहीं होती है बल्कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम में आई एक मदर्स ने बताया कि उनके जुड़वां बच्चे हुए, दोनों को उन्होंने अपना दूध पिलाया, सही समय पर टीके लगवाए, दोनों के खानपान का ध्यान रखा। दोनों बच्चे भगवान की कृपा से स्वस्थ हैं और इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं।