गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की सीनियर सेकेन्ड्री ब्रांच में पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जैसा कि सभी जानते हैं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए छात्रों में जागरूकता हेतु विद्यालय में प्रतिवर्ष अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ चलो बदल दे कहानी बहुत ही मधुर सामूहिक गीत से हुआ, तत्पश्चात जंक म्यूजिक में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने मनमोहक धुन से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इसी श्रृंखला में पहचान ले गए गीत पर छात्राओं ने अति सुन्दर नृत्य का प्रदर्शन किया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में एक कदम और बढ़ाते हुए बच्चों ने बेकार पड़ी हुई वस्तुओं से उपयोगी वस्तु कबाड़ से जुगाड़ में अपने कौशल का परिचय दिया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में पर्यावरण पर आधारित नुक्कड़ नाटक इन्टर हाउस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें सभी हाउस के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने-अपने विचारों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करके सभी को जागरूक किया। सभी छात्रों का प्रदर्शन अति उत्कृष्ट रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा माला कपूर ने बच्चों को पृथ्वी दिवस की शुभकामना देते हुए पृथ्वी से मिलने वाली सारी सम्पदा जैसे जल, वायु, पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए जागरूक किया और पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी छात्रों को स्वयं लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आलोक यात्री एवं अक्षवीर श्रीवास्तव अतिथि तथा सभी शिक्षक उपस्थित थे।